Kia Price Hike Alert: किया की एसयूवी अब महंगी हो गई हैं। किया इंडिया (Kia India) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस (Seltos) की कीमतें भारत में बढ़ा दी हैं। इसकी कीमतों में 19 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है। प्राइस हाइक के बाद अब किया की सेल्टोस भारत में 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) से शुरू है। किया की सिर्फ सेल्टोस ही नहीं बल्कि किया ने अपनी सोनेट एसयूवी (Sonet SUV) की भी कीमतें इस महीने से बढ़ा दी हैं। इसके भाव में अधिक इजाफा हुआ है और ये 27 हजार रुपये तक महंगी हुई हैं।