इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) अगली तिमाही में दो नए ई-स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी के फाउंडर सुहास राजकुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इन ई-स्कूटर की कीमतें कंज्यूमर्स के लिए कम होगी। उन्होंने कहा कि कम कीमत के ई-स्कूटर के साथ कंपनी अपनी प्रस्तावित 10 करोड़ डॉलर का फंड जुटाने की योजना के तहत न केवल मौजूदा निवेशकों को कायम रख पाएगी, बल्कि वह इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को भी जोड़ पाएगी।