Skoda Kylaq: स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलैक को लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने सब-फोर मीटर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी ने इस SUV की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, किया सोनेट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 3XO जैसी गाड़ियों से होगा। कंपनी ने घोषणा की है कि नई Kylaq के लिए बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी अगले साल 27 जनवरी से शुरू होगी।