Get App

Skoda Kylaq: स्कोडा की नई कॉम्पैक्ट SUV भारत में लॉन्च, चेक करें कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल

नई Skoda Kylaq को चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज शामिल हैं। इसमें कुशाक जैसी ही डिजाइन है, जिसमें स्प्लिट-एलईडी हेडलाइट्स और रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट्स शामिल हैं। इसके अंदर, इसमें ब्लैक और ग्रे थीम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2024 पर 7:03 PM
Skoda Kylaq: स्कोडा की नई कॉम्पैक्ट SUV भारत में लॉन्च, चेक करें कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल
Skoda Kylaq:स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलैक को लॉन्च कर दिया है।

Skoda Kylaq: स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलैक को लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने सब-फोर मीटर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी ने इस SUV की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, किया सोनेट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 3XO जैसी गाड़ियों से होगा। कंपनी ने घोषणा की है कि नई Kylaq के लिए बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी अगले साल 27 जनवरी से शुरू होगी।

नई Skoda Kylaq में क्या है खास?

काइलैक के लॉन्च के साथ स्कोडा ऑटो इंडिया अब कोडियाक और कुशाक सहित तीन एसयूवी पेश करेगी। नया मॉडल MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो स्लाविया सेडान और कुशाक एसयूवी में भी इस्तेमाल किया गया है।

नई Skoda Kylaq को चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज शामिल हैं। इसमें कुशाक जैसी ही डिजाइन है, जिसमें स्प्लिट-एलईडी हेडलाइट्स और रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट्स शामिल हैं। इसके अंदर, इसमें ब्लैक और ग्रे थीम है, जिसके चारों ओर सिल्वर और क्रोम एक्सेंट हैं। इसमें 10.1 इंच की टचस्क्रीन, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी किट में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें