इलेक्ट्रिक एसयूवी Curvv के सफल लॉन्च के बाद दिग्गज कार कंपनी टाटा ने भारत में इस मॉडल का इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) वर्जन लॉन्च किया है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों में लॉन्च किया गया है। पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा, डीजल वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) है। Tata Curvv ICE को कुल आठ वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें कस्टमर्स के पास चुनने के लिए अधिक विकल्प मिलते हैं।