Tata Motors Discount: त्योहारी सीजन में अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के दाम घटा दिए हैं। कंपनी ने Tiago, Punch और Nexon के EV वेरिएंट की कीमतों में 3 लाख रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने आज 10 सितंबर को अपने 'फेस्टिवल ऑफ कार' कैंपेन के तहत यह निर्णय लिया। हालांकि, ध्यान रहे कि कंपनी का यह ऑफर 31 अक्टूबर तक ही वैलिड रहेगा।
