Get App

मारुति के बाद अब Tata Motors की कारें भी अप्रैल से होंगी महंगी, PV और इलेक्ट्रिक कारों की भी बढ़ेगी कीमत!

Tata Motors : टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह अप्रैल 2025 से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है, जिसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल होंगी। यह इस साल दूसरी बार होगा जब कंपनी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 5:39 PM
मारुति के बाद अब Tata Motors की कारें भी अप्रैल से होंगी महंगी, PV और इलेक्ट्रिक कारों की भी बढ़ेगी कीमत!
यह इस साल दूसरी बार होगा जब कंपनी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी।

Tata Motors : अप्रैल में अगर आप बिजनेस या किसी अन्य परपज से टाटा मोटर्स के बस, ट्रक या कमर्शियल वाहन खरीदने का मन बना रहे है तो आपके बुरी खबर आई है। मारुति सुजुकी के बाद अब टाटा मोटर्स भी अप्रैल 2025 से पैसेंजर्स गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने को तैयार है। इसमें इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल होंगी। टाटा मोटर्स कीमतों में इस साल दूसरी बार बढ़ोतरी करने जा रही है।

अप्रैल 2025 से लागू होगी नई दरें

टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह अप्रैल 2025 से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है, जिसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल होंगी। यह इस साल दूसरी बार होगा जब कंपनी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी। कंपनी के मुताबिक, यह कदम बढ़ती प्रोडक्शन लागत को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए उठाया जा रहा है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी। मॉडल और वैरिएंट के आधार पर नए दाम अलग-अलग हो सकते हैं।

पहले भी हो चुकी है कीमतों में बढ़ोतरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें