Tata Motors : अप्रैल में अगर आप बिजनेस या किसी अन्य परपज से टाटा मोटर्स के बस, ट्रक या कमर्शियल वाहन खरीदने का मन बना रहे है तो आपके बुरी खबर आई है। मारुति सुजुकी के बाद अब टाटा मोटर्स भी अप्रैल 2025 से पैसेंजर्स गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने को तैयार है। इसमें इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल होंगी। टाटा मोटर्स कीमतों में इस साल दूसरी बार बढ़ोतरी करने जा रही है।