Get App

Tata Motors ने लॉन्च की स्पोर्टी लुक वाली हैचबैक कार Altroz Racer, कीमत 9.50 लाख रुपये

ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में स्पोर्टी वैरिएंट अल्ट्रोज रेसर (Altroz Racer) लॉन्च की है। इसकी कीमत 9.49 लाख रुपये है। अल्ट्रोज रेसर अब आई-टर्बो (i-Turbo) की जगह लेगी और इसका मुकाबला हुंडई की i20 एन लाइन (i20 N Line) से होगा। टाटा मोटर्स के प्रीमियम हैचबैक में 1.2 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो आई-टर्बो के इंजन से ज्यादा मजबूत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2024 पर 3:55 PM
Tata Motors ने लॉन्च की स्पोर्टी लुक वाली हैचबैक कार Altroz Racer, कीमत 9.50 लाख रुपये
Tata Motors ने स्पोर्टी लुक वाली कार Altroz Racer लॉन्च की है।

Tata Motors launches Altroz Racer: ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में स्पोर्टी वैरिएंट अल्ट्रोज रेसर लॉन्च की है। इसकी कीमत 9.49 लाख रुपये है। अल्ट्रोज रेसर अब आई-टर्बो (i-Turbo) की जगह लेगी और इसका मुकाबला हुंडई की i20 एन लाइन (i20 N Line) से होगा। टाटा मोटर्स के प्रीमियम हैचबैक में 1.2 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो आई-टर्बो के इंजन से ज्यादा मजबूत है।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने बताया, 'अल्ट्रोज रेसर को लॉन्च कर हम बेहद उत्साहित हैं। इसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर है और इसका लुक भी रेस कार की तरह है। हमें पूरा भरोसा है कि यह आपका बेहतर साथी होगा।' अल्ट्रोज रेसर में कई नए फीचर और अपडेट हैं। यह तीन रंगों में उपलब्ध हैः प्योर ग्रे, एटॉमिक ऑरेंज और एवेन्यू व्हाइट।

इस कार में 360 डिग्री का कैमरा, 26.03 सेंटीमीटर का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वेंटिलेशन वाली सीट और 6 एयरबैग हैं। यह एकमात्र हैचबैक कार है, जिसमें 6-स्पीड मैन्युअल गीयर बॉक्स की सुविधा है। अल्ट्रोज रेसर तीन वैरिएंट में उपलब्ध होगी-R1, R2, and R3। टाटा मोटर्स ने दो नए वेरिएंट्स (XZ LUX और XZ+S LUX) की सुविधा भी उपलब्ध कराई है, जबकि एक वैरिएंट (XZ+OS) को अल्ट्रोज रेंज में अपग्रेड किया है।

ये दो नए अतिरिक्त वैरिएंट्स पेट्रोल मैन्युअल, पेट्रोल डीसीए, डीजल और CNG पावरट्रेन्स में उपलब्ध होंगे। अल्ट्रोज रेस की प्रतिद्वंद्वी कार 'i20 N Line' की कीमत 9.99 लाक से 12.52 लाख रुपये के बीच है। मारुति फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) भी इसकी प्रतिद्वंद्वी कार है, जिसकी कीमत 9.72 लाख से 13.04 लाख रुपये के बीच है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें