Tata Motors launches Altroz Racer: ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में स्पोर्टी वैरिएंट अल्ट्रोज रेसर लॉन्च की है। इसकी कीमत 9.49 लाख रुपये है। अल्ट्रोज रेसर अब आई-टर्बो (i-Turbo) की जगह लेगी और इसका मुकाबला हुंडई की i20 एन लाइन (i20 N Line) से होगा। टाटा मोटर्स के प्रीमियम हैचबैक में 1.2 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो आई-टर्बो के इंजन से ज्यादा मजबूत है।