Tata Motors : कई कार कंपनियों ने हाल ही में जनवरी 2024 से अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है। इसी कड़ी में, टाटा मोटर्स 1 जनवरी 2024 से अपने कमर्शियल व्हीकल का दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने आज 10 दिसंबर को कहा कि वह इनकी कीमत 3 फीसदी तक बढ़ाएगी। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि प्राइस हाइक कमर्शियल व्हीकल की पूरी रेंज पर लागू होगी।