यूरोपीय संघ ने चीन, रूस और अमेरिका से आयात पर ट्रेड ड्यूटी (व्यापार शुल्क) लगाया जिसके बाद घरेलू स्टील कंपनियों के शेयरों ने फिर से मजबूती दिखाई। ब्लूमबर्ग न्यूज द्वारा ये रिपोर्ट प्रकाशित किए जाने के बाद भारतीय स्टील कंपनियों ने फिर तेजी का रुझान दिखाया। यूरोपियन स्टील इंडस्ट्री (European steel industry) द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद शुल्क लगाया गया। इंडस्ट्री का ये अनुरोध रहा था कि 2016 में लगाए गए पूर्ववर्ती ड्यूटी को जारी रखा जाए।
टाटा स्टील के शेयर जो पहले दिन में करीब 2 प्रतिशत गिरे थे दोपहर बाद एनएसई पर 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,237.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसी तरह JSW स्टील के शेयर जो पहले 1 प्रतिशत से अधिक लुढ़के थे, वे लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर 703 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
आज टाटा स्टील का शेयर 1.33 प्रतिशत या 16.15 अंकों की तेजी के साथ 1229.75 के लेवल पर बंद हुआ जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 2.45 प्रतिशत या 16.70 अंकों की तेजी के साथ 699.40 के लेवल पर बंद हुआ।