Get App

Tesla: 48 घंटे का होगा Elon Musk का भारत दौरा, Starlink सर्विस की कर सकते हैं घोषणा

चुनाव के दौरान टेस्ला इंवेस्टमेंट की घोषणा से मोदी की व्यवसाय-अनुकूल साख को बल मिलेगा, जो वर्षों से विदेशी कंपनियों को भारत में विनिर्माण परिचालन स्थापित करने और रोजगार पैदा करने के लिए प्रेरित करते रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2024 पर 3:39 PM
Tesla: 48 घंटे का होगा Elon Musk का भारत दौरा, Starlink सर्विस की कर सकते हैं घोषणा
Elon Musk जल्द ही भारत यात्रा पर आने वाले हैं।

Tesla Car: टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) जल्द ही भारत की यात्रा करने वाला हैं। इसको लेकर काफी चर्चाएं भी हो रही हैं। अब सामने आया है कि टेस्ला के सीईओ की भारत यात्रा 48 घंटे तक चलेगी। इस दौरान मस्क कई मेगा घोषणाएं कर सकते हैं। जिसमें भारत में स्टारलिंक सेवाएं शुरू करने की योजना भी शामिल है। सूत्रों ने इसकी जानकारी सीएनबीसी-टीवी 18 को दी है।

होगी मुलाकात

सूत्रों ने चैनल को बताया कि मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत में होंगे और टेस्ला के सीईओ और उनकी टीम सरकारी अधिकारियों और कारोबार प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी। मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। मस्क ने 10 अप्रैल को एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, "भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं!"

निवेश की योजना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें