अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) इस साल के अंत में भारत में बिक्री शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी इसके लिए नई दिल्ली और मुंबई में संभावित शोरूम के लिए लोकेशन की तलाश कर रही है। मामले से जुड़े दो सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। टेस्ला ने लगभग चार सालों में पहली बार पहली तिमाही में अपनी ग्लोबल व्हीकल डिलीवरी में गिरावट देखी है। इस बीच कंपनी नए मार्केट की तलाश के साथ अपना बिजनेस बढ़ाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह जानकारी दी है।