कोरोना वायरस महामारी से चीन की हालत खस्ता हो गई है। कोविड-19 महामारी की वजह से लगाए गए शटडाउन और सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतों के चलते टेस्ला को लंबी चपत लगी है। कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में डिलीवरी में तिमाही आधार पर 17.9 फीसदी की गिरावट आई है। दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने बताया कि उसने अप्रैल से जून की अवधि में 254,065 कारों की डिलीवरी की है। जबकि इसके पिछली तिमाही में कंपनी ने 310,048 कारों की डिलीवरी की थी। दूसरी तिमाही में टेस्ला का रिकॉर्ड तिमाही डिलीवरी का 2 साल लंबा दौर थमता नजर आया है।