टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने इस साल मार्च में Hilux pick-up ट्रक को फिर से लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसकी कीमतों में भी बदलाव किया है। Toyota Hilux की कीमत आम तौर पर 30.40 लाख रुपये से 37.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक होती है। लेकिन, अभी इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। दरअसल, इस लाइफस्टाइल यूटिलिटी व्हीकल पर 8 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।