Toyota Innova Hycross Image Leaked: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) भारत में इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) रखा गया है। Toyota Innova Hycross 25 नवंबर (November 25) को भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। हालांकि, लॉन्चिंग से ठीक पहले Innova की आधिकारिक तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिसमें पचा चलता है कि यह MPV कैसी दिखेगी। लॉन्च से पहले ही कंपनी पूरे भारत में चुनिंदा डीलरशिप ने इस MPV की बुकिंग करनी शुरू कर दी है।