Toyota Urban Cruiser Taisor : कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी नई एसयूवी अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी ने मारुति सुजुकी के साथ मिलकर पेश किया है। यह मारुति फ्रोंक्स-बेस्ड क्रॉसओवर टोयोटा-मारुति की पार्टनरशिप में छठा प्रोडक्ट है। इस कार के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी मई 2024 से शुरू होगी। कंपनी ने बताया कि नई Urban Cruiser Taisor की शुरुआती कीमत 7.73 लाख रुपये रखी गई है।