Get App

Delhi Metro: उबर ऐप से कर सकते हैं दिल्ली मेट्रो टिकट की बुकिंग, इतना आसान है प्रोसेस

Delhi Metro: Uber यूजर 19 मई से दिल्ली मेट्रो का टिकट उबर ऐप से बुक कर सकते है। ऐप पर आप UPI के माध्यम से QR-टिकट खरीद सकते हैं। यह प्रक्रिया उतनी ही आसान है जितनी कोई राइड बुक करना

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 19, 2025 पर 6:04 PM
Delhi Metro: उबर ऐप से कर सकते हैं दिल्ली मेट्रो टिकट की बुकिंग, इतना आसान है प्रोसेस
Uber यूजर 19 मई से दिल्ली मेट्रो का टिकट ऐप से बुक कर सकते है

Uber-Delhi Metro: कैब बुकिंग प्लेटफार्म उबर इंडिया ने 19 मई से दिल्ली मेट्रो के टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। इस सर्विस के साथ कंपनी ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ अपने एकीकरण की घोषणा की। आने वाले दिनों में कंपनी यह सर्विस तीन और शहरों में शुरू करने वाली है। उबर ने यह सर्विस अपने प्रतिद्वंद्वी ओला के 2023 में ONDC के साथ करार के बाद की है। फिलहाल उबर ONDC के माध्यम से राइड-हेलिंग सेवाएं(कैब बुकिंग) प्रदान नहीं करेगा।

उबर आने वाले दिनों में ONDC के माध्यम से बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) लॉजिस्टिक्स सेवा शुरू करने की भी योजना बना रहा है, जिसकी शुरुआत फूड डिलीवरी से होगी। यह सर्विस किसी भी बिजनेस को उसकी डिमांड के अनुसार ऊबर के डिलीवरी नेटवर्क का लाभ उठाने की अनुमति देगी। इसे ई-कॉमर्स, किराना, फार्मेसी और हेल्थकेयर लॉजिस्टिक्स तक बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

Uber ऐप से ऐसे बुक होगी दिल्ली मेट्रो की टिकट

Uber उपयोगकर्ता 19 मई से दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकते है। ऐप पर आप UPI के माध्यम से QR-टिकट खरीद सकते हैं। यह प्रक्रिया उतनी ही आसान है जितनी कोई राइड बुक करना। पहले आपको मेट्रो टिकट वाले सेक्शन में जाना है। फिर कहा से कहा जाना है इसकी डिटेल फिल करनी होगी। उसके बाद पेमेंट ऑप्शन से UPI पेमेंट करके आप QR-टिकट प्राप्त कर सकते है। बता दें कि मेट्रो के टिकटिंग के लिए, Uber ने ONDC के इंटरऑपरेबल बैकएंड इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ साझेदारी की है।

क्या है ONDC? ये भी जानिए 

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) भारत सरकार की एक पहल है जिसका लक्ष्य डिजिटल कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाना है। यह एक खुला नेटवर्क है जो खरीदारों, विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं को किसी विशेष प्लेटफॉर्म पर निर्भर हुए बिना आपस में जुड़ने और लेनदेन करने में सक्षम बनाता है। UPI की तरह, ONDC एक साझा प्रोटोकॉल प्रदान करता है जिससे विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और एप्लिकेशन एक-दूसरे के साथ इंटरऑपरेट कर सकते हैं। इसका उद्देश्य छोटे व्यवसायों और स्थानीय विक्रेताओं को व्यापक ग्राहक आधार तक पहुंच प्रदान करना और उपभोक्ताओं के लिए अधिक ऑप्शन और बेहतर कीमतें सुनिश्चित करना है।

ONDC लेनदेन को मोटे तौर पर तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है: मोबिलिटी (राइड-हेलिंग), रिटेल (खाद्य, किराना, फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स), और लॉजिस्टिक्स।मोबिलिटी ऑर्डर ONDC के लेन-देन की मात्रा का बड़ा हिस्सा है। इसके लेनदेन मार्च में 90 लाख से बढ़कर अप्रैल में 93 लाख हो गए। इसी अवधि में रिटेल ऑर्डर 47 लाख से घटकर 43 लाख हो गए, जो 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए। ONDC के ओपन सोर्स डेटा के अनुसार, अप्रैल में लॉजिस्टिक्स ऑर्डर 24 लाख रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें