Get App

Data Breach: 18 करोड़ पासवर्ड लीक; इंस्टाग्राम, फेसबुक, गूगल, एपल यूजर्स के अकाउंट एक्सपोज, जानिए अब क्या करें

Data Breach: 18.4 करोड़ से ज्यादा यूजर के पासवर्ड और लॉगिन डिटेल्स लीक हुए, जिनमें Apple, Google, Meta, Microsoft समेत कई बड़े ब्रांड्स के अकाउंट शामिल हैं। जानिए ये डेटा लीक किसकी गलती से हुआ और अब यूजर्स को क्या करना चाहिए।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 5:48 PM
Data Breach: 18 करोड़ पासवर्ड लीक; इंस्टाग्राम, फेसबुक, गूगल, एपल यूजर्स के अकाउंट एक्सपोज, जानिए अब क्या करें
साइबर रिसर्चर जेरेमिया फाउलर ने इस असुरक्षित डेटाबेस को इंटरनेट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध पाया।

Data Breach: एक बड़े डेटा लीक में 18.4 करोड़ से अधिक यूजर के रिकॉर्ड्स सामने आए हैं। इनमें plain-text ईमेल एड्रेस, पासवर्ड और डायरेक्ट लॉगिन URL शामिल हैं। इस घटना ने अमेरिका समेत दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स की साइबर सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

साइबर रिसर्चर जेरेमिया फाउलर ने इस असुरक्षित डेटाबेस को इंटरनेट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध पाया। लीक जानकारी में Apple, Google, Facebook (Meta), Microsoft जैसे बड़े ब्रांड्स से जुड़े अकाउंट्स की संवेदनशील डिटेल्स शामिल थीं। साथ ही, कुछ बैंकिंग पोर्टल और सरकारी सेवाओं के लॉगिन भी थे।

किन टेक कंपनियों के यूजर्स प्रभावित हुए हैं?

डेटाबेस किसी एक कंपनी की ओर से होस्ट नहीं किया गया था, लेकिन एनालिसिस में ये सामने आया कि इसमें इन प्लेटफॉर्म्स से जुड़े अकाउंट्स की जानकारी थी:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें