Data Breach: एक बड़े डेटा लीक में 18.4 करोड़ से अधिक यूजर के रिकॉर्ड्स सामने आए हैं। इनमें plain-text ईमेल एड्रेस, पासवर्ड और डायरेक्ट लॉगिन URL शामिल हैं। इस घटना ने अमेरिका समेत दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स की साइबर सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।