Elon Musk XMail: टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के CEO एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ‘XMail’ लाने की घोषणा कर दी है। मस्क का कहना है कि वो XMail सर्विस लॉन्च करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि गूगल की सर्विस Gmail को XMail से कड़ी टक्कर मिल सकती है।– एलॉन मस्क के Xmail लॉन्च के बयान के बाद जीमेल बंद होने की अफवाह ने रफ्तार पकड़ ली है। हालांकि गूगल ने साफ कर दिया है कि जीमेल सर्विस बंद होने की सूचना पूरी तरह से अफवाह है। बता दें कि जीमेल दुनिया की सबसे लोकप्रिय ईमेल सर्विस है।