देश के कई हिस्सों में अब 5G नेटवर्क की रेंज बेहतर हो रही है, लेकिन कई यूजर्स को ये समस्या है कि 5G नेटवर्क अक्सर 4G में शिफ्ट हो जाता है, जिससे इंटरनेट स्पीड में गिरावट और कॉल ड्रॉप जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। ऐसे में यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो अब आपके लिए एक असान तरीका उपलब्ध है, जिसके आप अपने फोन को 4G से सीधे 5G नेटवर्क पर लॉक कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से न केवल आपका इंटरनेट कनेक्शन तेज रहेगा, बल्कि कॉल ड्रॉप और नेटवर्क शिफ्टिंग की समस्या भी काफी हद तक हल हो जाएगी।
