Get App

Free VIP Mobile Number: फ्री में घर मंगाएं अपना मनपसंद VIP मोबाइल नंबर, ये है बेहद आसान तरीका

Free VIP Mobile Number: अगर आप फ्री में VIP नंबर लेना चाहते हैं तो वोडाफोन आइडिया यह ऑफर मुहैया करा रहा है। इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2022 पर 1:39 PM
Free VIP Mobile Number: फ्री में घर मंगाएं अपना मनपसंद VIP मोबाइल नंबर, ये है बेहद आसान तरीका
आप अपने हिसाब से कोई भी नंबर अपने हिसाब से चुन सकते हैं। इस तरह के फोन नंबर्स को याद रखना आसान होता है।

Free VIP Mobile Number: इंटरनेट और स्मार्टफोन के आने से कई तरह की सुविधाएं मिली है। इसके साथ ही लाइफस्टाइल में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। जिस तरह लोग गाड़ियों के लिए VIP नबर लेते हैं। वैसे ही लोग मोबाइल नंबर भी VIP लेने की कोशिश में रहते हैं। अगर आप भी VIP नंबर लेना चाहते हैं तो यह बेहद आसान हो गया है। आप घर बैठे फ्री में VIP नंबर हासिल कर सकते हैं। दरअसल, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea -Vi) प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन वाले यूजर्स को VIP या फैंसी नंबर मुहैया करा रहा है।

यानी कि आप अपने हिसाब से कोई भी नंबर चुन सकते हैं। इस तरह के फोन नंबर्स को याद रखना बेहद आसान होता है। क्योंकि ये स्पेशल सीक्वेंस में होते हैं। अगर कोई यूजर अपने VIP नंबर को बंद कर देते हैं या सिम को कैंसिल कर देते हैं। ऐसी स्थिति में ये नंबर किसी और को जारी कर दिया जाता है।

जानिए कैसे मिलेगा VIP नंबर

अगर आप भी अपने लिए एक VIP नंबर चाहते हैं तो प्रीपेड हो या पोस्टपेड तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें