iPhone SE4 का लॉन्च टेक की दुनिया में हलचल मचाने वाला है। इस किफायती iPhone को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। Apple अपने SE सीरीज के इस लेटेस्ट मॉडल में कई बड़े और शानदार अपग्रेड्स लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone SE4 में लेटेस्ट A18 चिपसेट 48MP का पावरफुल कैमरा और फेस आईडी जैसी प्रीमियम फीचर्स शामिल हो सकते हैं।iPhone SE3 के बाद से इस सीरीज का कोई नया मॉडल लॉन्च नहीं हुआ लेकिन अब Apple के इस नए डिवाइस को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।