Get App

Apple ने पहली बार पेश किया 15 इंच का MacBook, शानदार खूबियों से लैस, यह प्राइस हुई है तय

मैकबुक (MacBook) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल (Apple) ने पहली बार 15 इंच के सेगमेंट में अपना लैपटॉप पेश किया है। एपल ने 15 इंच के सेगमेंट में इसके सबसे पतले लैपटॉप होने का दावा किया है। एपल ने सोमवार को वर्ल्डवाइड डेवलपर कांफ्रेंस में 15 इंच का मैकबुक एयर (MacBook Air) पेश किया। चेक करें कि इसमें क्या-क्या खूबियां है और इसकी कीमत क्या रखी गई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 06, 2023 पर 8:47 AM
Apple ने पहली बार पेश किया 15 इंच का MacBook, शानदार खूबियों से लैस, यह प्राइस हुई है तय
M2 चिप वाला 15 इंच का मैकबुक एयर अगले हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगा। कंपनी की तरफ से किए गए ऐलान के मुताबिक एपल की वेबसाइट और स्टोर पर इसका ऑर्डर लेना शुरू हो चुका है। (File Photo)

मैकबुक (MacBook) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल (Apple) ने पहली बार 15 इंच के सेगमेंट में अपना लैपटॉप पेश किया है। इसकी एक सबसे बड़ी खास बात ये है कि एपल ने 15 इंच के सेगमेंट में इसके सबसे पतले लैपटॉप होने का दावा किया है। एपल ने सोमवार को वर्ल्डवाइड डेवलपर कांफ्रेंस में 15 इंच का मैकबुक एयर (MacBook Air) पेश किया जो 11.5 मिमी पतला है। एपल के दावे के मुताबिक यह 15 इंच का सबसे पतला लैपटॉप है और इसका वजन महज तीन पाउंड (1.36 किग्रा) है। इसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 1,34,900 रुपये रखी गई है। वहीं एडुकेशन के लिए यह 1,24,900 रुपये से उपलब्ध है।

Apple के 15 इंच वाले MacBook Air की खास बातें

एपल ने इस लैपटॉप में M2 चिप का इस्तेमाल किया है और एपल का दावा है कि यह इंटेल के चिप वाले सबसे तेज मैकबुक एयर से करीब 12 गुना तेज है।

इसमें 15.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें