महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Apple कथित तौर पर अगले साल की शुरुआत में iPhone SE (फोर्थ जनरेशन) के लॉन्च की घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी अपग्रेडेड iPad Air को भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। नए iPhone SE को मार्च और अप्रैल 2025 के बीच लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह 2022 के बाद से मॉडल में पहला अपडेट होगा, जब Apple ने डिवाइस में 5G जोड़ी थी।
