Get App

Apple 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है नया iPhone SE और iPad Air, पढ़ें डिटेल

iPhone SE में iPhone 14 बॉडी और डायनेमिक आइलैंड हो सकता है, जो इसे और अधिक मॉडर्न लुक देगा। हालांकि, ओरिजनल iPhone 14 के विपरीत iPhone SE में सिंगल 48MP रियर कैमरा होने की बात कही गई है। उम्मीद है कि यह बेस iPhone 16 मॉडल में इस्तेमाल किए गए नए A18 प्रोसेसर पर चलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2024 पर 4:14 PM
Apple 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है नया iPhone SE और iPad Air, पढ़ें डिटेल
Apple कथित तौर पर अगले साल की शुरुआत में iPhone SE (फोर्थ जनरेशन) के लॉन्च की घोषणा कर सकती है।

महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Apple कथित तौर पर अगले साल की शुरुआत में iPhone SE (फोर्थ जनरेशन) के लॉन्च की घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी अपग्रेडेड iPad Air को भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। नए iPhone SE को मार्च और अप्रैल 2025 के बीच लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह 2022 के बाद से मॉडल में पहला अपडेट होगा, जब Apple ने डिवाइस में 5G जोड़ी थी।

iPhone SE में हो सकती है ये खूबियां

अफवाहों की मानें तो डिवाइस में iPhone 14 बॉडी और डायनेमिक आइलैंड हो सकता है, जो इसे और अधिक मॉडर्न लुक देगा। हालांकि, ओरिजनल iPhone 14 के विपरीत iPhone SE में सिंगल 48MP रियर कैमरा होने की बात कही गई है। उम्मीद है कि यह बेस iPhone 16 मॉडल में इस्तेमाल किए गए नए A18 प्रोसेसर पर चलेगा, जिससे यह AI टूल Apple इंटेलिजेंस को सपोर्ट कर सकेगा। मौजूदा मॉडल की कीमत ₹47600 है, जो स्टैंडर्ड iPhone से कम है, लेकिन अपने कई कंपटीटर्स की तुलना में ज्यादा महंगा है। SE को मॉडर्न बनाने से बजट वाले खरीदारों को लुभाने और संभावित रूप से बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिलेगी।

iPad Air को भी लॉन्च करने की तैयारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें