एपल (Apple) ने भारत समेत 92 देशों के अपने यूजर्स को थ्रेट नोटिफिकेशन भेजा है। यह नोटिफिकेशन 10 अप्रैल को भेजा गया। नोटिफिकेशन में चेतावनी दी गई है कि यूजर्स को स्पाइवेयर हमलों के जरिये टारगेट किया जा सकता है। एपल ने iPhone पर पैगासस जैसे स्पायवेयर अटैक का खतरा जताया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन यूजर्स को 'मर्सेनरी स्पाइवेयर' के जरिये टारगेट किया जा रहा है, ताकि iPhone को एक्सेस किया जा सके।
