Credit Cards

फर्स्ट जनरेशन Apple iPhone की हुई नीलामी, 52 लाख रुपये में बिका यह मोबाइल

एक ऑनलाइन नीलामी में फैक्ट्री-सील्ड फर्स्ट जनरेशन आईफोन को 63,356.40 डॉलर यानी करीब 52.4 लाख रुपये में बेचा गया है। एपल इनसाइडर के मुताबिक इस फोन के मालिक का नाम करेन ग्रीन है। उसे यह फोन उसके दोस्तों ने गिफ्ट के तौर पर दिया था। हालांकि यह फोन केवल एटी एंड टी मोबाइल नेटवर्क को सपोर्ट करता है। जिस वक्त करेन ग्रीन को यह फोन गिफ्ट किया गया था उस वक्त वे वेरिजोन का इस्तेमाल कर रहे थे जिस वजह से उन्होंने इस फोन को स्टोरेज में रख दिया था और इसके बारे में भूल गए थे

अपडेटेड Feb 21, 2023 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
फर्स्ट जनरेशन Apple iPhone की हुई नीलामी, 52 लाख रुपये में बिका यह मोबाइल

दुनिया के सबसे हाईटेक, लग्जीरियस और अच्छे मोबाइल फोन में शामिल Apple iPhone का यूजर्स के बीच काफी क्रेज है। फिलहाल मार्केट में iPhone14 इस ब्रांड का सबसे मंहगा और नया फोन है। Apple जल्द ही आईफोन के नई मॉडल iPhone15 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।  लेकिन अब एक ऑनलाइन नीलामी में एक पुराने फैक्ट्री सील्ड आईफोन के लिए 63,356.40 डॉलर की बोली लगाई गई है। अगर भारतीय करेंसी में इस कीमत का हिसाब लगाएं तो यह कीमत करीब 52.4 लाख रुपये बैठती है।

करीब 52 लाख में बिका फर्स्ट जनरेशन आईफोन

एक ऑनलाइन नीलामी में फैक्ट्री-सील्ड फर्स्ट जनरेशन आईफोन को 63,356.40 डॉलर यानी करीब 52.4 लाख रुपये में बेचा गया है। एप्पल इनसाइडर के मुताबिक इस फोन के मालिक का नाम करेन ग्रीन है। उसे यह फोन उसके दोस्तों ने गिफ्ट के तौर पर दिया था। हालांकि यह फोन केवल एटी एंड टी मोबाइल नेटवर्क को सपोर्ट करता है। जिस वक्त करेन ग्रीन को यह फोन गिफ्ट किया गया था उस वक्त वे वेरिजोन का इस्तेमाल कर रहे थे जिस वजह से उन्होंने इस फोन को स्टोरेज में रख दिया था और इसके बारे में भूल गए थे। बाद में फोन के मालिक करेन ग्रीन ने इसे निलामी के लिए रखा।

Delhi University के SRCC कॉलेज में हुआ प्लेसमेंट, छात्र को मिला 35 लाख रुपये सालाना सैलरी पैकेज


2019 में 5,000 डॉलर थी इस फोन की वैल्यू

साल 2019 में जब करेन ग्रीन ने इस फोन की वैल्युएशन की तो इसकी कीमत करीब 5,000 डॉलर आई थी। जिसके बाद ग्रीन ने एक बिजनेस के लिए पैसा जुटाने के लिए इस फोन को निलामी के रखा था। इस फोन को 2 फरवरी को नीलामी के लिए रखा गया था। उस वक्त इस फोन के लिए 2,500 डॉलर की शुरुआती बोली तय की गई थी। लेकिन आखिर में इसे 60,000 डॉलर से ज्यादा की वैल्यू पर बेचा गया। बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2022 में एक और फैक्ट्री सील्ड आईफोन को 30,000 डॉलर से अधिक की कीमत में बेचा गया था। यह फोन साल 2007 का था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।