दुनिया की जानी-मानी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल भारत में करोड़ों लोग यूजर्स करते हैं। WhatsApp यूजर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए समय-समय अपने ऐप्प में अपडेट करता रहता है। इस बीच FM WhatsApp इन दिनों चर्चा में है। FM WhatsApp में यूजर्स को कई शानदार सुविधाएं मिल रही हैं।