Get App

FM WhatsApp: अब एक साथ 500 लोगों को भेज सकते हैं मैसेज! होम स्क्रीन पर 100 चैट को पिन करने की भी मिलेगी सुविधा

FM WhatsApp में यूजर्स को कई शानदार सुविधाएं मिल रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2021 पर 11:37 AM
FM WhatsApp: अब एक साथ 500 लोगों को भेज सकते हैं मैसेज! होम स्क्रीन पर 100 चैट को पिन करने की भी मिलेगी सुविधा

दुनिया की जानी-मानी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल भारत में करोड़ों लोग यूजर्स करते हैं। WhatsApp यूजर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए समय-समय अपने ऐप्प में अपडेट करता रहता है। इस बीच FM WhatsApp इन दिनों चर्चा में है। FM WhatsApp में यूजर्स को कई शानदार सुविधाएं मिल रही हैं।

100 चैट को पिन करने की सुविधा

FM WhatsApp पॉपुलर व्हाट्सऐप मोडिफाइड वर्जन है जिसमें ऐप के जरिए सेव न किए गए कॉन्टैक्ट्स को भी मैसेज भेजना संभव है। FMWhatsApp आपको ऐप की होम स्क्रीन पर 100 चैट को पिन करने की सुविधा देता है।

मूल व्हाट्सएप ऐप यूजर्स ग्रुप के माध्यम से अधिकतम 250 लोगों को मैसेज भेजने के लिए प्रतिबंधित करता है। हालांकि, FM WhatsApp 500 लोगों को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, मूल व्हाट्सएप के यूजर्स एक बार में केवल 30 फोटो भेज सकते हैं, जबकि हम नया वेरिएंट एक बार में 60 फोटो तक भेजने की सुविधा दे रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें