एपल ने आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 series) को बाजार में पेश कर दिया है। बहरहाल, यह जानने में आपकी दिलचस्पी हो सकती है कि आईफोन 16, 16 प्लस, 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स कीमतें दुनिया के अन्य देशों में क्या हैं और भारत के मुकाबले इनमें कितना अंतर है? इस जानकारी के आधार पर आप सस्ते मार्केट से इसे इंपोर्ट करने का भी फैसला कर सकते हैं। कीमतों में अंतर का मामला पहले भी अहम रहा है, लिहाजा खरीदारी से पहले सभी विकल्पों पर गौर करना जरूरी है। चूंकि आईफोन में ग्लोबल वॉरंटी हो सकती है, लिहाजा यह मायने नहीं रखता है कि आप इसे कहां से खरीदते हैं।