Get App

JioBharat Phone : Reliance Jio ने 999 रुपये में लॉन्च किया 4G फोन, बेहद सस्ते हैं रिचार्ज प्लान

JioBharat 123 रुपये में 28 दिन के प्लान के साथ आता है। इसमें आपको 14 जीबी डेटा (0.5 जीबी प्रतिदिन) मिलेगी। यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ उठा सकते हैं। यह प्लान अन्य ऑपरेटरों की तुलना में 30 फीसदी सस्ता है। साथ ही इसमें सात गुना अधिक डेटा भी मिलता है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 03, 2023 पर 10:02 PM
JioBharat Phone : Reliance Jio ने 999 रुपये में लॉन्च किया 4G फोन, बेहद सस्ते हैं रिचार्ज प्लान
Reliance Jio ने देश में आज 3 जुलाई को अपने नए फोन JioBharat को लॉन्च कर दिया है।

Reliance Jio ने देश में आज 3 जुलाई को अपने नए फोन JioBharat को लॉन्च कर दिया है। इसका मकसद भारत के फीचर फोन यूजर्स को इंटरनेट इनेबल फोन उपलब्ध कराना है। टेलीकॉम कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि देश में अभी भी 25 करोड़ मोबाइल कंज्यूमर्स ऐसे हैं जो 2G टेक्नोलॉजी और बिना इंटरनेट वाले बेसिक फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी का कहना है कि उन्होंने इस वर्ग के लिए ही नए JioBharat फोन को लॉन्च किया है। इस फोन कीमत महज 999 रुपये रखी गई है।

कंपनी का कहना है कि इस फोन को देश के उन लोगों तक डिजिटल सर्विसेज पहुंचाने के लिए लॉन्च किया गया है, जो स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते। यहां हमने इस फोन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां दी है, जिसमें इसकी कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कनेक्टिविटी टैरिफ प्लान और अन्य अहम जानकारियां शामिल है।

महज 999 है कीमत

इस फोन की कीमत महज 999 रुपये रखी गई है। यह एक इंटरनेट इनेबल फोन है, जिसमें 4G नेटवर्क कनेक्शन मिलेगा। इसके इस्तेमाल के लिए यूजर्स को Jio सिम की जरूरत होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें