Reliance Jio ने देश में आज 3 जुलाई को अपने नए फोन JioBharat को लॉन्च कर दिया है। इसका मकसद भारत के फीचर फोन यूजर्स को इंटरनेट इनेबल फोन उपलब्ध कराना है। टेलीकॉम कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि देश में अभी भी 25 करोड़ मोबाइल कंज्यूमर्स ऐसे हैं जो 2G टेक्नोलॉजी और बिना इंटरनेट वाले बेसिक फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी का कहना है कि उन्होंने इस वर्ग के लिए ही नए JioBharat फोन को लॉन्च किया है। इस फोन कीमत महज 999 रुपये रखी गई है।