Get App

Pixel 7a यूजर्स को Google का बड़ा तोहफा! फ्री में होगा बैटरी रिप्लेसमेंट, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

Google Pixel 7a फोन के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अगर आपके फोन में बैटरी फूलने की समस्या आ रही है तो Google ने इसके लिए एक फ्री रिप्लेसमेंट प्रोग्राम शुरू किया है। इस समस्या से केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स ही प्रभावित हुए हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर फ्री रिपेयर प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी शेयर की है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2025 पर 10:51 PM
Pixel 7a यूजर्स को Google का बड़ा तोहफा! फ्री में होगा बैटरी रिप्लेसमेंट, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
इस प्रोग्राम की खास बात ये है कि भारत समेत दुनियाभर के Pixel 7a यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं

अगर आप Google Pixel 7a फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Google ने कही कि कुछ Pixel 7a फोन में बैटरी फूलने की समस्या आ रही है। कंपनी ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एक फ्री रिप्लेसमेंट प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें यूजर्स को बिल्कुल मुफ्त में नई बैटरी दी जा रही है। इस प्रोग्राम की खास बात ये है कि भारत समेत दुनियाभर के Pixel 7a यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं।

Google के बताया, "यह कोई बड़ी समस्या नहीं है , जिसमें बताया गया है कि यूजर्स कैसे पता करे की उनका Pixel 7a फोन इस सुविधा के लिए योग्य है या नहीं।"

कैसे करें चेक

इन बातों का ध्यान रख कर आप पता कर सकते हैं कि आपके Pixel 7a फोन में  बैटरी फूलने की समस्या आ रही है या नहीं। जैसे – फोन हाथ में पकड़ने पर सामान्य से ज्यादा मोटा लग सकता है या उसका बैक कवर हल्का-सा उठा हुआ नजर आ सकता है। कभी-कभी कवर इतना उभर जाता है कि वह डिवाइस से अलग दिखने लगता है और फोन के किनारों पर छोटा-सा गैप या खुलापन साफ दिखाई देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें