Get App

WhatsApp पर स्कैम कॉल और मैसेज से हैं परेशान? तो इस नए फीचर से करें स्कैमर्स की छुट्टी

WhatsApp Scam: WhatsApp संदिग्ध अकाउंट को फ्लैग करने के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है, लेकिन नए स्कैम की पहचान करने में यूजर रिपोर्ट अहम भूमिका निभाती है। किसी भी प्रकार के स्कैम से बचने के लिए सबसे जरूरी है की आप अनजाने नंबरों से आने वाले फोन या मैसेज से दूर रहें

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 19, 2025 पर 2:57 PM
WhatsApp पर स्कैम कॉल और मैसेज से हैं परेशान? तो इस नए फीचर से करें स्कैमर्स की छुट्टी
हाल के दिनों में WhatsApp पर स्कैम कॉल और मैसेज की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है

WhatsApp New Feature: देश के 50 करोड़ से ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। फोन कॉल और ओटीपी से लोगों को ठगने के बाद अब स्कैमर्स WhatsApp का इस्तेमाल तेजी से कर रहे है। हाल के दिनों में WhatsApp पर स्कैम कॉल और मैसेज की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। रहे हैं। स्कैमर अब व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए यूजर्स तक पहुंच रहे है। कई स्कैम कॉल या मैसेज में कोई अनजान नंबर किसी फेमस ब्रांड का नाम लेकर या फर्जी नौकरी दिलाने या इनाम देने की पेशकश करते हैं।

वैसे WhatsApp में इन समस्याओं के समाधान के लिए एक इनबिल्ट सेटिंग मौजूद है। इस एप का इस्तेमाल करने वाले लाखों लोग उस सेटिंग से अनजान हैं। इस फीचर की मदद से स्कैम कॉल को ब्लॉक करने के साथ स्पैम को कम किया जा सकता है। आइए हम आपको बताते हैं कैसे इस सेटिंग को ऑन करना है।

'साइलेंस अननोन कॉलर्स' फीचर से करें अननोन कॉल्स को म्यूट

किसी भी प्रकार के स्कैम से बचने के लिए सबसे जरूरी है की आप अनजाने नंबरों से आने वाले फोन या मैसेज से दूर रहें। व्हाट्सअप में अनजान नंबरों से आने वाले कॉल और मैसेज को म्यूट करने के लिए एक फिचर है। WhatsApp ने 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' नामक एक प्राइवेसी फीचर पेश किया है। एक बार ऐक्टिव होने के बाद, आपके कॉन्टैक्ट में सेव न किए गए नंबरों से आने वाली कॉल अब आपके फोन पर नहीं बजेंगी। इसके बजाय, वह कॉल आपके कॉल टैब में दिखाई देगी। WhatsApp की VoIP(वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) से अनचाहे स्कैम कॉल को डिसेबल किया जाता है जो आपके फोन की सेटिंग से प्रभावित नहीं होती है।

WhatsApp पर अनजान कॉल को ऐसे करें म्यूट

1. अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें।

2. सेटिंग आइकन (iPhone पर) या तीन-डॉट मेनू > सेटिंग (Android पर) पर टैप करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें