Get App

Ghibli इमेज के फीचर से इंटरनेट हुआ क्रेजी! जानें आप कैसे बना सकते हैं अपनी फोटो

Ghibli-Style: हर दिन इंटरनेट पर AI को लेकर कुछ नया देखने को मिलता है। हाल ही में Ghibli-Style में बनी AI तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। चैटजीपीटी में यूजर्स अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli जैसी इमेज में बदल सकते हैं। इसके अलावा, Grok AI और Gemini से भी ऐसी इमेज बनाई जा सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2025 पर 6:45 PM
Ghibli इमेज के फीचर से इंटरनेट हुआ क्रेजी! जानें आप कैसे बना सकते हैं अपनी फोटो
चैटजीपीटी के इस फीचर में यूजर्स अपने किसी भी पसंदीदा तस्वीर, कोई पिक्चर की इमेज को Studio Ghibli जैसी इमेज में कंवर्ट कर सकते हैं

Ghibli-Style: इंटरनेट पर हर रोज हमें कोई-कोई नई जीच देखने को मिलती है। वहीं आजकल इंटरनेट पर AI का काफी बोलबाला है। AI ज‍िसतरह की तस्वीरें बना रहा है, है वो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर घिबली की खास एनीमेशन स्‍टाइल से प्रेरित शानदार और सपनों जैसी तस्वीरें भरी पड़ी हैं। चैटजीपीटी के इस फीचर में यूजर्स अपने किसी भी पसंदीदा तस्वीर, कोई पिक्चर की इमेज को Studio Ghibli जैसी इमेज में कंवर्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं चैटजीपीटी के अलावा बाकी Grok AI और Gemini से कैसे अपनी इमेज बन सकते हैं।

किन यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा?

यह सुविधा अभी ChatGPT Plus, Team और Pro यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फ्री यूजर्स को भी धीरे-धीरे यह सुविधा दी जा रही है। फिलहाल, यह ChatGPT Enterprise और Edu यूजर्स के लिए नहीं है।

OpenAI का दावा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें