Ghibli-Style: इंटरनेट पर हर रोज हमें कोई-कोई नई जीच देखने को मिलती है। वहीं आजकल इंटरनेट पर AI का काफी बोलबाला है। AI जिसतरह की तस्वीरें बना रहा है, है वो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर घिबली की खास एनीमेशन स्टाइल से प्रेरित शानदार और सपनों जैसी तस्वीरें भरी पड़ी हैं। चैटजीपीटी के इस फीचर में यूजर्स अपने किसी भी पसंदीदा तस्वीर, कोई पिक्चर की इमेज को Studio Ghibli जैसी इमेज में कंवर्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं चैटजीपीटी के अलावा बाकी Grok AI और Gemini से कैसे अपनी इमेज बन सकते हैं।
