Get App

5G इंटरनेट स्पीड के मामले में Reliance Jio और Bharti Airtel में कौन है आगे?

Speedtest Global Index के मुताबिक, इंडिया दुनिया में मोबाइल डाउनलोड स्पीड के मामले में अगस्त में 117वें पायदान पर था। इंडिया में डाउनलोड स्पीड 13.52 एमबीपीएस थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 4:56 PM
5G इंटरनेट स्पीड के मामले में Reliance Jio और Bharti Airtel में कौन है आगे?
टेलीकॉम कंपनियों ने 1 अक्टूबर को देश में 5जी सेवाएं लॉन्च की है।

Reliance Jio की दिल्ली में करीब 600 Mbps की Median download स्पीड पहुंच गई। इंटरनेट टेस्टिंग फर्म Ookla ने 11 अक्टूबर को यह बताया है। देश में 5जी टेलीकॉम सर्विस लॉन्च होने के कुछ ही दिन बाद रिलायंस जियो ने यह स्पीड दी है।

टेलीकॉम कंपनियों ने 1 अक्टूबर को देश में 5जी सेवाएं लॉन्च की है। रिलायंस जियो, एयरटेल और दूसरी कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में यह सेवा लॉन्च की है। Ookla ने उपर्युक्त चार शहरों में 5जी की मीडियन डाउनलोड स्पीड की जांच करने के लिए अपने स्पीडटेस्ट डेटा का इस्तेमाल किया।

इन शहरों में रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड प्रतिद्वंद्वी कंपनी भारती एयरटेल से ज्यादा रही। दिल्ली में जियो की स्पीड 598.58 Mbps रही। भारती एयरटेल की मीडियन डाउनलोड स्पीड 197.58 Mbps रही। कोलकाता में भी जियो 482.02 मीडियन स्पीड के साथ एयरटेल से आगे रही। एयरटेल की स्पीड 33.83 Mbps रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें