भारत में 5% से भी कम कंपनियां साइबर सुरक्षा जोखिमों से निपटने के लिए सुसज्ज हैं। एक अध्ययन में ऐसा पाया गया है। हालांकि इन कंपनियों में से बड़ी संख्या में कंपनियों का कहना है कि अगले 12-24 महीनों में उनके कारोबार पर ऐसे खतरों का असर पड़ने की आशंका है। गुरुवार को जारी 2024 सिस्को साइबर सिक्योरिटी रेडीनेस इंडेक्स (The 2024 Cisco Cybersecurity Readiness Index) में पाया गया कि भारत में केवल 4% कंपनियां आज के साइबर खतरों से निपटने के लिए तैयार या सुसज्ज हैं। यहां 59% कंपनियां " इस तैयारी के शुरुआती या प्रारंभिक चरण" में हैं।