Get App

भारत से एक्सपोर्ट रेवेन्यू में iPhone की 70% हिस्सेदारी, स्मार्टफोन मार्केट नई ऊंचाई पर

सरकार को पीएलआई स्कीम के चलते स्मार्टफोन मार्केट में बहार छा गई है। इसके चलते प्रोडक्शन रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहा है और निर्यात भी। पिछले महीने जनवरी में भारत से मोबाइल फोन का निर्यात 25 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया और अब यह सालाना आधार पर इस वित्त वर्ष में 40 फीसदी की रफ्तार वाली ग्रोथ के रास्ते पर है। पिछले महीने स्मार्टफोन के एक्सपोर्ट रेवेन्यू में करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी तो अकेले आईफोन की रही

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 10:14 PM
भारत से एक्सपोर्ट रेवेन्यू में iPhone की 70% हिस्सेदारी, स्मार्टफोन मार्केट नई  ऊंचाई पर
इंडस्ट्री बॉडी इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के मुताबिक पिछले महीने के एक्सपोर्ट रेवेन्यू में करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी एपल (Apple) के आईफोन (iPhone) की रही।

भारत से मोबाइल फोन का निर्यात रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहा है। पिछले महीने जनवरी 2025 में निर्यात का आंकड़ा 25,000 करोड़ रुपये के लेवल को पार कर दिया। इंडस्ट्री बॉडी इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के मुताबिक पिछले महीने के एक्सपोर्ट रेवेन्यू में करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी एपल (Apple) के आईफोन (iPhone) की रही। जिस स्पीड से निर्यात का आंकड़ा बढ़ रहा है, उससे अब इस वित्त वर्ष 2025 में कुल निर्यात 1.80 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 40% अधिक होगी और वित्त वर्ष 2021 में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना की शुरुआत के बाद से से 680% की असाधारण वृद्धि है।

मोबाइल फोन के निर्यात में तेजी का क्या है मतलब?

जनवरी महीने में मोबाइल फोन के निर्यात का आंकड़ा 25,000 करोड़ रुपये के लेवल को पार कर दिया और इसमें भी करीब 70 फीसदी अधिक हिस्सेदारी सिर्फ एपल (Apple) के आईफोन (iPhone) की रही। कुल निर्यातमें एपल के अहम कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन की हिस्सेदारी 31 फीसदी (करीब 96 करोड़ डॉलर) रही। मोबाइल फोन निर्यात में तेजी का मतलब है कि अब यह कैटेगरी भारत से इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इसके अलावा अमेरिकी बाजार भारत में बने स्मार्टफोन के लिए अहम मार्केट के रूप में उभर रहा है। ICEA के चेयरमैन पंकज मोहिन्द्रू के मुताबिक पहली बार देश से सबसे अधिक निर्यात होने वाली चीज स्मार्टफोन बनने जा रही है

रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहा प्रोडक्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें