Nvidia vs Intel: दिग्गज चिप कंपनी एनवीडिया को टक्कर देने के लिए जापान की टेक इन्वेस्टर सॉफ्टबैंक और इंटेल के रास्ते अलग हो गए हैं। दोनों मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप तैयार करने वाली थीं। यह खुलासा एक मीडिया रिपोर्ट से हुआ है। रिपोर्ट में किए गए दावे के मुताबिक सॉफ्टबैंक की जरूरतों को इंटेल पूरा नहीं कर पाई, जिसके चलते सॉफ्टबैंक ने इंटेल के साथ मिलकर चिप बनाने की योजना को रद्द कर दिया। सॉफ्टबैंक ने इसका जिम्मेदार इंटेल को ठहराया है। इसका कहना है कि सॉफ्टबैंक जिस वॉल्यूम और डिमांड की मांग कर रही थी, उसे पूरा करने की क्षमता इंटेल में नहीं है।
अब TSMC के दरवाजे पहुंचा SoftBank
एनवीडिया को टक्कर देने के लिए सॉफ्टबैंक और इंटेल के बीच एक एआई चिप पर बातचीत हो रही थी। हालांकि अब सॉफ्टबैंक ने आरोप लगाया है कि इंटेल के पास क्षमता ही नहीं है और ऐसे में सॉफ्टबैंक ने इंटेल से अपने रास्ते अलग कर लिए। इंटेल के साथ बातचीत ऐसे समय में पटरी से उतरी है, जब यह अपने खर्चे घटा रही है और इसके तहत हजारों एंप्लॉयीज की छंटनी हो चुकी है। इसके बाद अब सॉफ्टबैंक ताइवान सेमीकंडक्टर मेनुफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) से बातचीत कर रही है।
सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनियां घरेलू मार्केट में हैं लिस्टेड
ग्रोथ इक्विटी फर्म सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने भारत में अपने निवेश से पिछले कुछ दिनों में तगड़ा मुनाफा कमाया है। फर्म के पोर्टफोलियो में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), फर्स्टक्राई (FirstCry) और यूनीकॉमर्स (Unicommerce) शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इन कंपनियों के शेयरों की घरेलू एक्सचेंजों पर शानदार लिस्टिंग हुई, जिससे आईपीओ निवेशकों को 3 गुना तक रिटर्न मिला।