रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज गुरुवार को 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो फोन कॉल AI के लॉन्च की घोषणा की। इस फीचर में कम्युनिकेशन को आसान, सुलभ और अधिक सहयोगी बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने कहा कि इस फीचर को यूजर्स के फोन कॉल को हैंडल करने के तरीके को बदलने के लिए डिजाइन किया गया है। इस फीचर में यूजर्स को कॉल रिकॉर्ड करने, ट्रांसक्राइब करने और अनुवाद करने की सुविधा मिलेगी।