Get App

Stocks To Buy: इन 6 डिफेंस शेयरों में आ सकती है 58% तक की तेजी, गोल्डमैन सैक्स ने लगाया दांव

Defence Stocks To Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) भारत के एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की 8 कंपनियों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी है। शुक्रवार 3 अक्टूबर को जारी इस रिपोर्ट में, ब्रोकरेज ने इनमें से 6 कंपनियों के शेयरों को 'Buy (खरीदने)' की सलाह दी है। वहीं एक कंपनी के शेयर को इसने 'न्यूट्रल' और एक को 'Sell (बेचनें)' की सलाह दी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 6:02 PM
Stocks To Buy: इन 6 डिफेंस शेयरों में आ सकती है 58% तक की तेजी, गोल्डमैन सैक्स ने लगाया दांव
Defence Stocks To Buy: गोल्डमैन सैक्स ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है

Stocks To Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) भारत के एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की 8 कंपनियों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी है। शुक्रवार 3 अक्टूबर को जारी इस रिपोर्ट में, ब्रोकरेज ने इनमें से 6 कंपनियों के शेयरों को 'Buy (खरीदने)' की सलाह दी है। वहीं एक कंपनी के शेयर को इसने 'न्यूट्रल' और एक को 'Sell (बेचनें)' की सलाह दी है।

गोल्डमैन सैक्स ने जिन कंपनियों को Buy रेटिंग दी है, उनमें सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Industries), पीटीसी इंडस्ट्रीज (PTC Industries), एस्ट्रा माइक्रोवेव (Astra Microwave), डेटा पैटर्न्स (Data Patterns), आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है इन शेयरों में निवेशकों को 12% से लेकर 58% तक का रिटर्न मिल सकता है।

हालांकि दूसरी ओर इसने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसमें मौजूदा स्तर से केवल 9% तक की तेजी का अनुमान जताया है। वहीं भारत डायनेमिक्स (BDL) को इसने 'Sell' यानी बेचने की सलाह दी है और इसमें मौजूदा स्तर से 11 प्रतिशत तक के गिरावट का अनुमान जताया है।

शेयर

रेटिंग टारगेट प्राइस (₹) तेजी की संभावना (%)
सोलर इंडस्ट्रीज खरीदें 18,215 36%
PTC इंडस्ट्रीज खरीदें 24,725 58%
एस्ट्रा माइक्रोवेव खरीदें 1,455 45%
डेटा पैटर्न्स खरीदें 3,640 38%
आजाद इंजीनियरिंग खरीदें 2,055 28%
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदें 455 12%
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स न्यूट्रल 5,255 9%
भारत डायनेमिक्स बेचें 1,375 -11%

इन 3 थीम से डिफेंस शेयरों को मिलेगा सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें