Stocks To Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) भारत के एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की 8 कंपनियों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी है। शुक्रवार 3 अक्टूबर को जारी इस रिपोर्ट में, ब्रोकरेज ने इनमें से 6 कंपनियों के शेयरों को 'Buy (खरीदने)' की सलाह दी है। वहीं एक कंपनी के शेयर को इसने 'न्यूट्रल' और एक को 'Sell (बेचनें)' की सलाह दी है।