साल 2025 का सैमसंग ने अपने सबसे बड़े इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड के तारीख का ऐलान कर दिया है। सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट इस महीने के आखिर में22 जनवरी को सैन जोस कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा। इसकी घोषणा सैमसंग ने मंगलवार को की है। इस इवेंट में सैमसंग अपने नए गैलेक्सी S सीरीज के फोन लॉन्च करेगा, जो गैलेक्सी S25 सीरीज होगी। कंपनी का ध्यान इस साल अपने स्मार्टफोन्स में ए.आई. को और बेहतर बनाने पर है।