Apple और Google ऐप स्टोर पर गुरुवार शाम को TikTok की वापसी हो गई। चीन के इस सोशल मीडिया ऐप को 18 जनवरी को दोनों स्टोर्स से हटा दिया गया था, जिसके कुछ ही देर बाद TikTok के नेतृत्व ने अगले दिन लागू होने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के जवाब में अमेरिका में अस्थायी रूप से सर्विस रोक दी थी। लगभग एक महीने बाद, टिकटॉक एक बार फिर ऐप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
