माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने 24 मार्च को ऐलान किया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर लिगेसी ब्लू टिक की सेवा को खत्म करने जा रह है। अब ब्लू टिक की सर्विस केवल उन लोगों को ही मिलेगी जिन्होंने इसके लिए पे किया है या सब्सक्रिप्शन ले रखा है। जब से एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से ही उन्होंने इस प्लेटफॉर्म में कई सारे उलटफेर किए हैं। उन्ही में से एक ब्लू टिक के लिए सबस्क्रिप्शन सर्विस की शुरुआत करना भी है।