Vikram-S Launch: जब पवन कुमार चंदना (Pawan Kumar Chandana) और नागा भारत डाका (Naga Bharat Daka) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में अपनी नौकरी छोड़ने और एक स्पेस टेक स्टार्ट-अप शुरू करने का फैसला किया, तो उसका भविष्य धुंधला लग रहा था। IIT के दो पूर्व छात्रों ने साल 2018 में स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) शुरू किया। ये वो समय था, जब भारत में कोई प्राइवेट स्पेस एजेंसी (Private Space Agency) नहीं थी और एकमात्र ISRO ही इसमें सबसे आगे था।