बीते 20 जून को डिस्कॉर्ड (Discord), जीरोधा (Zerodha), कैनवा (Canva) सहित कई वेबसाइट्स और ऐप अचानक से डाउन हो गए थे। इन सभी प्लेटफॉर्म को खोलने पर यूजर्स को एक "500 इंटरनल सर्वर एरर (500 Internal Server Error)" का मैसेज दिख रहा था। यह एरर इन प्लेटफॉर्म को कंटेंट डिलीवरी मुहैया करने वाले क्लाउड नेटवर्क 'क्लाउडफेयर (Cloudflare)' में दिक्कत के चलते आई थी। क्लाउडफेयर ने इस दिक्कत को स्वीकार किया और इसे थोड़ी देर बाद ठीक भी कर लिया है। यहां हम इस आर्टिकल में यह समझने की कोशिश करेंगे कि यह "500 इंटरनल सर्वर एरर" क्या है और यह क्यों होता है।