Get App

क्या है '500 इंटरनल सर्वर एरर'? जीरोधा और डिस्कॉर्ड सहित ढेरों वेबसाइट पर क्यों एक साथ दिख रहा था यह मैसेज?

बीते 20 जून को डिस्कॉर्ड, जीरोधा, कैनवा, एमेजॉन वेब सर्विसेज, कॉइनबेस सहित कई वेबसाइट्स और ऐप अचानक से "500 इंटरनल सर्वर एरर" के चलते डाउन हो गए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2022 पर 3:21 PM
क्या है '500 इंटरनल सर्वर एरर'? जीरोधा और डिस्कॉर्ड सहित ढेरों वेबसाइट पर क्यों एक साथ दिख रहा था यह मैसेज?
क्लाउडफेयर के नेटवर्क में दिक्कत के चलते ढेरों लोकप्रिय वेबसाइट्स पर '500 एरर' का मैसेज दिख रहा था

बीते 20 जून को डिस्कॉर्ड (Discord), जीरोधा (Zerodha), कैनवा (Canva) सहित कई वेबसाइट्स और ऐप अचानक से डाउन हो गए थे। इन सभी प्लेटफॉर्म को खोलने पर यूजर्स को एक "500 इंटरनल सर्वर एरर (500 Internal Server Error)" का मैसेज दिख रहा था। यह एरर इन प्लेटफॉर्म को कंटेंट डिलीवरी मुहैया करने वाले क्लाउड नेटवर्क 'क्लाउडफेयर (Cloudflare)' में दिक्कत के चलते आई थी। क्लाउडफेयर ने इस दिक्कत को स्वीकार किया और इसे थोड़ी देर बाद ठीक भी कर लिया है। यहां हम इस आर्टिकल में यह समझने की कोशिश करेंगे कि यह "500 इंटरनल सर्वर एरर" क्या है और यह क्यों होता है।

क्या है 500 इंटरनल सर्वर एरर?

आमतौर पर किसी वेबसाइट पर "500 इंटरनल सर्वर एरर" तब दिखता है, जब वह सर्वर से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहा होता है, लेकिन मूल समस्या का कारण नहीं मिल पाता है। '500 एरर' दिखने का कोई एक कारण नहीं है, लेकिन यह लेकिन यह सबसे आम HTTPS एरर में से एक है। 500 एरर को ठीक करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसे ठीक करने से पहले इंजीनियरों को यह पता लगाना होता है कि आखिरी असल समस्या है क्या?

20 जून को क्या हुआ था?

20 जून को क्लाउडफेयर की सेवाएं इस्तेमाल करने वाले वेबसाइट और ऐप पर '500 इंटरनल सर्वल एरर' दिखने लगा था। क्लाउडफेयर ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि यह कंटेंट डिलीवरी सिस्टम के साथ जुड़ी एक गंभीर दिक्कत के चलते आया था। कंपनी ने कहा कि इस घटना ने उसके नेटवर्क में सभी डेटा प्लान सेवाओं को प्रभावित किया, जिसके चलते उससे सेवा लेने वाली वेबसाइटों पर '500 इंटरनल सर्वल एरर' दिखने लगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें