WhatsApp for iPad: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वॉट्सऐप अब iPad पर भी आ गया है। मेटा ने iPad यूजर्स के लिए WhatsApp ऐप को लॉन्च कर दिया है, जिसे अब ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। iPad के लिए बनाए गए इस खास WhatsApp ऐप में वो सभी फीचर्स मौजूद हैं जो आप iPhone पर इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही, इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं जो बड़ी स्क्रीन वाले iPad पर इसे ज्यादा उपयोगी बनाते हैं।