Get App

WhatsApp यूजर्स जल्द प्रोफाइल फोटो में लगा सकेंगे अपना 3D-अवतार, आने वाला है यह नया फीचर

Whatsapp Avtar एक फीचर है, जिसके तहत यूजर्स अपना खुद का एक 3डी-कार्टून जैसा अवतार बना सकते हैं और इस चैट में किसी भी यूजर्स को इमोजी/स्टिकर्स की तरह भेज सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2022 पर 10:43 PM
WhatsApp यूजर्स जल्द प्रोफाइल फोटो में लगा सकेंगे अपना 3D-अवतार, आने वाला है यह नया फीचर
Avtar फीचर को फेसबुक, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर पर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है

मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को उनके 'अवतार (Avtar)' को प्रोफाइल पिक्चर (Profile Photo) के तौर पर लगाने की सुविधा देगा। इससे पहले यह भी रिपोर्ट आई थी कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को एनिमेशन वाले अवतार की मदद से वीडियो कॉल का जवाब देने की सुविधा देने वाले फीचर पर भी काम कर रहा है।

WhatsApp के नए अपडेट पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप एक अवतार प्रोफाइल फोटो फीचर लाने पर काम कर रहा है। यह फीचर यूजर को अपना कस्टमाइज अवतार को प्रोफाइल फोटो के तौर पर लगाने की सुविधा देगा।

Whatsapp Avtar एक फीचर है, जिसके तहत यूजर्स अपना खुद का एक 3डी-कार्टून जैसा अवतार बना सकते हैं। WhatsApp पर किसी से बात करते हुए यूजर्स अभी चैट में ईमोजी, GIF, और स्टिकर्स एक दूसरे को भेजते हैं। हालांकि अवतार फीचर के आने के बाद वह इन स्टीकर्स, इमोजी या GIF अपने खुद के अवतार को भेज सकते हैं, जो यूजर्स को मैसेजिंग का एक नया अनुभ प्रदान करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें