व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप में से एक व्हाट्सएप अब अपने वेब यूजर्स को भी वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा देने जा रहा है। अब तक ये सुविधा केवल मोबाइल ऐप या फिर डेस्कटॉप ऐप में ही मिलती थी, लेकिन अब ब्राउजर के जरिए भी आप बिना किसी ऐप इंस्टॉल किए आसानी से कॉल कर पाएंगे। ये अपडेट खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा जो ऑफिस या वर्क फ्रॉम होम के दौरान व्हाट्सएप वेब का उपयोग करते हैं। नए फीचर के तहत व्हाट्सएप वेब इंटरफेस में कॉल और वीडियो कॉल के आइकन जोड़े जाएंगे, जो चैट विंडो में नजर आएंगे।