'अनहोनी को होनी कर दें होनी को अनहोनी...एक जगह जब जमा हों तीनों अमर-अकबर-एन्थोनी', साल 1977 में आई फिल्म अमर अकबर एन्थोनी के इस गाने को सोशल मीडिया पर आज एक बार फिर याद कर रहे हैं। इस गाने को याद करने की पीछे की वजह है...चीन के तियानजिन शहर में हुए शंघाई सहयोग संगठन की बैठक। सोमवार को इस बैठक से पीएम मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात की एक ऐसी तस्वीर सामने आई...जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में है। इस तस्वीर को देख कई एक्सपर्ट ने सोशल मीडिया पर यहां तक कह रहे हैं कि, अब वर्ल्ड ऑर्डर बदलने वाला है। चीन में आयोजित SCO समिट में क्या-क्या हुआ और भारत के नजरिए ये बैठक कितना अहम रहा आइए जानते हैं।
अपडेटेड Sep 01, 2025 पर 10:29