अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अब डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रेसिडेंट पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। बाइडेन की उम्र 81 साल है। पिछले कुछ समय से उनपर लगातार प्रेशर बढ़ रहा था जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रेसिडेंट पद का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। जो बाइडेन ने रविवार को X पर अपने इस फैसले की जानकारी दी है। इसके मायने ये हैं कि जो बाइडेन अब डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं हैं।