Credit Cards

Apple ने हायरिंग में कमी के बाद कई रिक्रूटर्स को निकाला, क्या दिखने लगे हैं मंदी के संकेत?

Apple ने इसके तहत 100 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी की है। रिक्रूटर्स के पास Apple के लिए नए कर्मचारियों की भर्ती की जिम्मेदारी थी

अपडेटेड Aug 16, 2022 पर 11:12 AM
Story continues below Advertisement
कैलिफोर्निया बेस्ड कंपनी के लिए छंटनी की यह खबर असामान्य है। उसके कर्मचारियों की संख्या 15,000 से ज्यादा है

Apple lays off recruiters : एपल इंक ने पिछले हफ्ते अपने कई कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड रिक्रूटर्स की छंटनी कर दी, जो उसकी हायरिंग में कमी और खर्चों पर लगाम लगाने की योजना का हिस्सा है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी में इस तरह फैसले कम ही होते हैं। सूत्रों के मुताबिक, Apple ने इसके तहत 100 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी की है। रिक्रूटर्स के पास Apple के लिए नए कर्मचारियों की भर्ती की जिम्मेदारी थी। वहीं, इस छंटनी से संकेत मिलते हैं कि कंपनी सुस्ती के दौर से गुजर रही है।

छंटनी पर एपल ने क्या कहा


निकाले गए वर्कर्स को बताया गया है कि एपल की मौजूदा कारोबारी जरूरतों में बदलाव के कारण यह कदम उठाया गया है। ब्लूमबर्ग ने पिछले महीने जारी अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी कई वर्षों के बाद अपनी हायरिंग में कमी करने पर विचार कर रही ही। एपल के सीईओ टिम कुक (Chief Executive Officer Tim Cook) ने Apple की अर्निंग कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा था कि कंपनी अपने खर्चों पर ज्यादा “विचार” यानी सोच समझकर करेगी। हालांकि कुछ क्षेत्रों में निवेश जारी रहेगा।

PIB Fact Check: फ्री का इंटरनेट पाने के चक्कर में लाखों रुपये का लग सकता है चूना, सरकार ने जारी किया अलर्ट

टिम कुक ने दिए थे ये संकेत

कुक ने एनालिस्ट्स को बताया था, हम मंदी के दौर में भी निवेश पर विश्वास करते हैं। इसलिए हम भर्तियां और कुछ क्षेत्रों में निवेश जारी रखेंगे, लेकिन हम हालात की वास्तविकताओं को देखते हुए इस दिशा में ज्यादा सोच समझकर फैसले करेंगे।

कौन से रिक्रूटर्स को रखा बरकरार

Apple ने अभी तक उन रिक्रूटर्स को बरकरार रखा है जो उनके पूर्ण कालिक कर्मचारी हैं। साथ ही सभी कॉन्ट्रैक्टर्स को निकाला नहीं गया है। एपल के स्पोक्समैन ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

आप बस एक क्लिक में Apple के शेयर खरीद सकते हैं, जानिए कैसे?

कैलिफोर्निया बेस्ड कंपनी के लिए छंटनी की यह खबर असामान्य है। उसके कर्मचारियों की संख्या 15,000 से ज्यादा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।