Get App

Bangladesh Violence: जब बांग्लादेश की सेना ने प्रदर्शन को रोकने से कर दिया था इनकार, आर्मी चीफ ने शेख हसीना से कही थी ये बात

रिपोर्ट में शेख हसीना (Sheikh Hasina) के शासन के आखिरी 48 घंटों और पिछले हफ्तों की घटनाओं से जुड़े दस लोगों से बात की, जिनमें बांग्लादेश में चार रिटायर सेना अधिकारी और दो सूत्र शामिल थे। उनमें से कई ने मामले की संवेदनशीलता के कारण नाम न छापने की शर्त पर बात की। अधिकारी ने कहा, आर्मी चीफ का संदेश साफ था कि अब शेख हसीने के साथ सेना का समर्थन नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 07, 2024 पर 7:31 PM
Bangladesh Violence: जब बांग्लादेश की सेना ने प्रदर्शन को रोकने से कर दिया था इनकार, आर्मी चीफ ने शेख हसीना से कही थी ये बात
Bangladesh Violence: जब बांग्लादेश के सेना ने प्रदर्शन को रोकने से कर दिया था इनकार, आर्मी चीफ ने शेख हसीना से कही थी ये बात

शेख हसीना लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद, हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते अचानक ही बांग्लादेश से भाग निकलीं। उनके देश और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कई बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। अब पता चला है कि इस पूरे घटनाक्रम से एक रात पहले बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने अपने जनरलों के साथ एक अहम बैठक की थी, जिसमें फैसला किया कि सेना कर्फ्यू लगाने के लिए नागरिकों पर गोलियां नहीं चलाएगी। हसीना इस वक्त गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स बेस के सेफ हाउस में हैं और फिलहाल ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेने की कोशिश कर रही हैं।

Reuters ने अपनी एक रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस मामले पर जानकारी देने वाले एक भारतीय अधिकारी के अनुसार, जनरल वकर-उज-जमान तब हसीना के ऑफिस पहुंचे, और प्रधान मंत्री को बताया कि सैनिक उनकी ओर से दिए गए कर्फ्यू के आदेश को लागू नहीं कर पाएंगे।

शेख हसीना के लिए साफ संदेश

अधिकारी ने कहा, आर्मी चीफ का संदेश साफ था कि अब शेख हसीने के साथ सेना का समर्थन नहीं है। सेना के शीर्ष अधिकारियों के बीच ऑनलाइन बैठक और हसीना को मैसेज कि उन्होंने अपना समर्थन खो दिया है, ये सब पहले नहीं बताया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें