Cryptocurrencies : बिटकॉइन, इथेरियम, पॉलीगोन सहित ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसीज में भारी बिकवाली के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान 16 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है। एक बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स (crypto exchange FTX) के फाइनेंशियल क्राइसिस में फंसने के बाद क्रिप्टो में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, बाइनेंस – एफटीएक्स डील रद्द होने से संकट और भी बढ़ गया है।
खबरों के मुताबिक, हाल में बाइनेंस के सीईओ चैंगपेंग झाओ और एफटीएक्स के फाउंडर-सीईओ सैम बैंकमैन-फ्रायड ने सौदे का ऐलान किया। इसके अलावा बैंकमैन फ्रायड ने यह भी ऐलान किया कि बाइनेंस एफटीएक्स के अमेरिका से बाहर के कारोबार को खरीदेगी, लेकिन यह सौदे कितने में है, इसका खुलासा नहीं हुआ। इस ऐलान के बाद एफटीएक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की नेटिव टोकन (FTT) के भाव 24 घंटे में 76.4 फीसदी टूट गए।
30 जून तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एफटीएक्स के एसेट्स का 54 फीसदी डेट अकाउंट्स है। Semafor के मुताबिक अपने बैलेंस शीट को सुधारने के लिए एफटीएक्स 600 करोड़ डॉलर जुटाने की कोशिश कर रही थी। मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में निवेशक अपने पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे तो एफटीएक्स ने अपने प्लेटफॉर्म से निकासी ही रोक दिया।
बाइनेंस-एफटीएक्स डील रद्द
बाइनेंस ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, कंपनी के स्तर पर विचार विमर्श के साथ ही कस्टमर फंड्स के कुप्रबंधन और यूएस एजेंसी की कथित जांच की खबरों को देखते हुए हमने FTX.com के संभावित अधिग्रहण पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है। FTX के एक प्रतिनिधि ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन सीईओ Sam Bankman-Fried ने कर्मचारियों को भेजे स्लैक मेसेज में बताया कि बाइनैंस ने डील को लेकर अपनी आपत्तियां जाहिर की थीं।
Binance ने 2019 में FTX में निवेश किया था, जब एफटीएक्स एक डेरिवेटिव एक्सचेंज था। उसके अगले साल 2020 में Binance ने अपने क्रिप्टो डेरिवेटिव्स लॉन्च कर दिए और वह सेगमेंट में लीडर बन गई।
रेगुलेट्री मुद्दों में उलझने के कारण दोनों को समस्याएं हुईं। बैंकमैन-फ्राइड US Congress में पेश हो रहे थे, जबकि बाइनेंस को दुनिया भर में रेगुलेट्री जांच का सामना करना पड़ रहा था।
CZ और SBF अमेरिकी राजनेताओं के बीच लॉबीइंग से फ्रंटरनिंग ट्रेड्स के आरोपों को लेकर ट्विटर पर महीनों तक उलझते रहे।
क्रिप्टोकरेंसीज में बिकवाली
Bitcoin में लगभग 16 फीसदी गिरावट देखने को मिली, वहीं Ethereum और XRP में लगभग 12 फीसदी गिरावट रही। Polygon 7 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। Ether में लगभग 13 फीसदी गिरावट बनी हुई है।